ApnaCg @08सूत्रीय मांग को लेकर दिव्यांगजनों वृद्धजनों विधवाओं परित्यक्ताओं ने तहसील मुख्यालय के सामने दिया धरना
मालखरौदा@अपना छत्तीसगढ़ – तहसील मुख्यालय मालखरौदा में दिव्यांगजनों , वृद्धजनों , विधवाओं , परित्यक्ताओं के द्वारा निम्न 08 सूत्रीय मांग को लेकर शासन सत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।दिव्यांगजनों ने बताया कि निम्न 08 सूत्रीय जायज हमारी मांग है जो इस प्रकार है।1. दिव्यांगजनों की पेन्शन की राशि को 500 / – रू . से बढ़ाकर 3000 / – करने का कष्ट करें । 2. परिवार चला रहे दिव्यांगजनों की पेन्शन राशि को 500 / – से 5000 / – प्रदान करने की कृपा करें ताकि उनके वे अपने आश्रितों एवं बच्चों को मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सके । 3 . दिव्यांगजनों के राशनकार्ड जारी करने हेतु 2002 एवं एसईसीसी 2011 की जनगणना सूची में शामिल होने की अनिवार्यता को समाप्त करने का कष्ट करें । 4. दिव्यांगजनों को राशनकार्ड में निःशुल्क राशन प्रदान करें । 5 . दिव्यांगजनों को बिना ब्याज के स्वरोजगार हेतु लोन प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वालम्बन की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान करें । 6 . दिव्यांगों को बिजली मुफ्त की सुविधा प्रदान करें । 7. दिव्यांजनों को हाट – बाजार कर से मुक्त करने का कष्ट करें । 8. विधवाओं , परित्यक्ताओं , निःशक्तजनों एवं वृद्धजनों की पेन्शन राशि को 350 रू . से बढ़ाकर 1500 रू .किया जाए।इन जायज मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक मुख्याओ ने धरना का समर्थन दिया एवं कड़ी शब्दों में सरकार की नीतियों का निंदा करते हुए विरोध दर्ज किए।मुख्य रूप से उपस्थित विजेन्द्र पाल सतरंज (प्रदेश सलाहकार),टिकेश्वर चन्द्रा(BDC),बाबू लाल चन्द्रा(BDC),उमाशंकर चन्द्रा, दिनानाथ सिदार, नरेश कुमार बर्मन,सुदर्शन चौहान, उत्तम लाल,रामचरण,सुंदर लाल सिदार,शोभाराम यादव,कैलाश जांगड़े, संतोष चन्द्रा, लीभून साहु,देवनारायण चन्द्रा,अरुण महिलांगे(BDC),जी.आर.बंजारे,फेकूराम बर्मन (विधानसभा अध्यक्ष),सूरज महिलांगे, सुकलाल खूँटे, हरिचंद्र बारेठ, रतन सिंग सिदार,बुधराम लहरे,सुभाष चन्द्रा,फगुलाल जायसवाल,मनहरण कमलेश, करमन दास, संतोष कुमार साहू,साबू लाल चन्द्रा,संजू लहरे,बसंत खांडे, तरुण भारद्वाज, लक्ष्मी प्रसाद चन्द्रा, बलभद्र साहू,राधे लाल,बाबू लाल चन्द्रा,धनीराम चन्द्रा,नंदलाल यादव,शंकर लाल सिदार,ननकी,वेदराम सारथी,परस राम देवांगन, आनन्दी राम,हरियर,रामचरण केवट,ओमप्रकाश चन्द्रा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।