ApnaCg @क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने लोरमी के तीन छात्रों सहित पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चे जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए हैं उनके सुरक्षित वापस भारत लाने की मांग भारत सरकार से किये
जितेंद्र पाठक @लोरमी – यूक्रेन में एम बी बी एस मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 3 छात्र फंसे हुए हैं । वर्तमान समय में रूस व यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है । जिसमे लोरमी क्षेत्र के 3 मेडिकल छात्र फंसे हुए है । नीलेश जायसवाल पिता भरत लाल जायसवाल निवासी चोरहा सिघनपूरी जो तार स शेवचेनको नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कीव यूक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहा है । आदित्य जायसवाल पिता डॉ हीरा लाल जायसवाल निवासी बोडतरा कला जो कॉलेज डोनेस्ट क नैशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहा है । गणेश शंकर यादव पिता श्याम यादव फब्बारा चौक लोरमी ये भी यूक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रहा है । ये तीनो मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं । नीलेश जायसवाल ने बताया कि वे यूक्रेन की राजधानी कीव पोजी निया की मेट्रो स्टेशन के बंकर के अंदर रुके हुए हैं । उनके बगल के एयर पोर्ट को ध्वस्त कर दिया गया है । इंटरनेशनल एयर पोर्ट को रसियन मिलिट्री घेरे हुए हैं । ये मेडिकल छात्र अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने लोरमी के तीन छात्रों सहित पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चे जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए हैं उनके सुरक्षित वापस भारत लाने की मांग भारत सरकार से की है ।धर्मजीत सिंह ने इस पर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार से आग्रह है कि वे ऊपर बातचीत करके बच्चों को सुरक्षित निकालने का प्रयास करें ।