ApnaCg@देख रेख के अभाव में जर्जर हो चुका रेस्ट हाउस, लाखों की लागत से निर्मित डायवर्शन से किसी को नहीं मिल रहा लाभ।
खोंगसरा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमागोहन खोंगसरा में जल संसाधन विभाग के द्वारा अरपा नदी पर डायवर्शन का निर्माण किया गया लेकिन देख रेख और मरम्मत के अभाव के कारण मात्र बरसात के समय डायवर्शन में जल भराव रहता है बरसात खतम होते ही डायवर्शन सुख जाता जिससे ना ही क्षेत्र के किसानों को कोई फायदा होता है और ना ही ग्रामीणों को जबकि इसका निर्माण होने से खोंगसरा से लेकर पहन्दा सूखेना तक नहर निर्माण कर जल आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया था लेकिन बरसात के बाद इस डायवर्शन से किसी भी ग्रामीण को कोई फायदा नही होता जब तक मानसून रहता है तब तक नहर में पानी देखने को मिलता है डायवर्शन का दरवाजा जर्जर हो चुका है जिसके वजह से पानी का रिसाव बना रहता है इस संबंध में क्षेत्र के किसान जल संसाधन विभाग को कई बार अवगत करा चुके है लेकिन विभाग इसके मरम्मत के प्रति कभी गंभीर दिखा ही नहीं वही असामाजिक तत्वों के द्वारा डाय वर्शन में लगे ग्रिल व पाइप को चोरी कर लिया गया लेकिन अधिकारी कभी कोई रुचि नहीं लेते वनांचल क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवर पानी की तलास में यहा तक आते तो है लेकिन पानी नहीं होने के कारण बस्ती की ओर अपना रुख करते हैं। जिससे जंगली जानवरों का भी ग्रामीणों को खतरा बना रहता है।
वही अरपा डायवर्शन के समीप ही जल संसाधन विभाग का रेस्ट हाऊस का निर्माण किया गया है। एवम रेस्ट हाउस का निर्माण के बाद मरम्मत कभी हुआ ही नहीं जिससे वजह से पूरा भवन जर्जर हो चुका है। दरवाजा खिड़की टूट गया है जबकि यहाँ जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता का कार्यालय भी है लेकिन सहायक अभियंता कभी कभार ही अपने कार्यालय आते है पूरा देख रेख का कार्य मात्र एक चौकीदार के भरोसे है जल संसाधन विभाग के द्वारा यहां स्टाफ की नियुक्ति तो कर दिया गया लेकिन कार्य क्षेत्र पर ना
कोई कर्मचारी रहते ना कभी कोई अधिकारी आते है वही
क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इसका उचित मरम्मत हो
जिससे यहां हमेशा जल भराव बना रहे।