ApnaCg@सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गेशनन्दनी राजपूत को भावभीनी विदाई दी गयी।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर कोदवा बानी अंतर्गत सेक्टर पर्यवेक्षक उमा तिवारी कि नेतृत्व में इस अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में आँगनबाड़ी केंद्र चारभाठा सेवानिवृत्त कार्यकर्ता दुर्गेशनन्दनी राजपूत को भावभीनी विदाई दी गयी। सेक्टर कि सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पमाला के साथ साथ श्रीफल,शॉल व साड़ी भेंट स्वरूप उपहार चिन्ह प्रदान किया गया। एवं उनकी दीर्घायू की कामना की। विदाई सम्मान प्राप्त होने पर सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गेशनन्दनी राजपूत ने कहा कि 30 वर्षों की कार्यकाल में जो स्नेह और सम्मान मिला, उसके लिए आप सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञ हूं। मुझ पर निरंतर विश्वास व्यक्त करने के लिए विभाग के अधिकारी सहित सेक्टर कि पर्यवेक्षक और संघ कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्राम पँचायत के सभी वरिष्ठ एवं जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों का आभार व्यक्त की। इस अवसर पर पर्यवेक्षक उमा तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रिका ठाकुर, शैला राजपूत, भगमती बंजारा, जमुना साहू, हेम कल्याणी कोशले, सरिता साहू, गौरी विश्वकर्मा, आशा डाहिरे, रीता विश्वकर्मा, संगीता ध्रुव, दीप्ति भार्गव, पार्वती कुर्रे, रचना अनन्त, अरुणा केशरवानी, ललिता भास्कर सहित सहायिका सीमा राजपूत उपस्थित रही।