ApnaCg @सेवानिवृत्त हुए फौजी का क्षेत्रवासियों ने किया आतिशी स्वागत
जितेन्द्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – ग्राम सेमरिया लोरमी के रामफल सिंह के सुपुत्र नरेन्द्र सिंह जो कि महज 19 साल के उम्र में फौजी में भर्ती होकर मां भारती की सेवा में देश के विभिन्न क्षेत्रों लड़के, चाइना बार्डर, पंजाब, जम्मू कश्मीर, पठानकोट आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर भारत माता का मान बढ़ाया जो अपनी 19 वर्ष की सेवा देकर अपने गृहग्राम लौटे। जन्मभूमि बापसी पर इस मातृभूमि के वीर की पूरे क्षेत्रवासियों ने स्वगत किया डीजे के साथ अभिनंदन रैली निकेलकर क्षेत्र वासियों ने जगह जगह फूलमाला और साल आदि भेट देकर उनका अभिनंदन किया ।
इस मौके पर लोरमी रेस्ट हाउस से नगर भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमें लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस, मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला सहित सभी समाज प्रमुखों अन्य लोगो व जनप्रतिनिधियों ने ने वीर सैनिक का पुष्पमाला से अभिनंदन किया । वही रैली लोरमी भ्रमण करते हुए उनके गृह ग्राम सेमरिया में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पूरे ग्राम वासियो की ओर से फौजी नरेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चंद्राकर ने फौजी के देश सेवा और त्याग समर्पण की प्रशंसा कर उनके के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया वही
अखिल भारतीय सिपाही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने नरेंद्र सिंह के जज्बे, कार्यकुशलता की प्रशंसा किये कार्यक्रम में राजपूत युवा मोर्चा के अध्य्क्ष संजय सिंह ने नरेन्द्र सिंह के द्वारा अपने छुट्टियां के दौरान कियरले जाने वाले जनकल्याण करि कार्यो के बारे में बात रख उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की अभिनंदन रैली में भूपेंद्र सिंह फौजी, सोन सिंह फौजी, अशोक सिंह, संतोष साहू, रामनिवास सिंह, कमलनारायण सहित क्षेत्र के सभी फौजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी, व राजपूत युवा मोर्चा के पदाधिकारि उपस्थित रहे