ApnaCg@डांस प्रतियोगिता में रिया जिया की डांस लोगों ने खूब सराहा रिया जिया ने जीते मुंगेली वासियों की दिल
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्टेट लेवल डांस चौंपियनशिप का आयोजन विगतदिनों आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड में किया गया। जिसमे रिया जिया देवांगन ने भी फिनाले डांस प्रतियोगिता में अपनी डांस की जौहर दिखाकर मुंगेली वासियों की दिल जीते है। कार्यक्रम के फाइनल जज के रूप में नेशनल डांसर अंजलि सैनी भी मौजूद रही।
रिया जिया देवांगन की पिता योगेश देवांगन ने बताया कि रिया जिया देवांगन दोनों जुड़वा बहन है। उनकी जन्म 26 अगस्त 2012 को मुंगेली जिले के माता परमेश्वरी चौक स्थित गृह निवास में हुआ। जन्म के पश्चात रिया जिया दोनों बहन डांस के प्रति रुचि को देखते हुए उनकी माता राधिका देवांगन ने उन्हें यूट्यूब के माध्यम से घर मे ही डांस सीखना शुरु किया।
रिया जिया की अगर पढ़ाई लिखाई की बात करें तो हाल ही में चौथी क्लास में जिले के पड़ाव चौक स्थित जेसीस पब्लिक स्कूल में दोनों बहन अध्ययनरत है। डांस प्रतियोगिता में रिया जिया की शानदार प्रदर्शन के लिए देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष आनन्द देवांगन ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर कोमल देवांगन, वैभव ताम्रकार, शिवम जायसवाल, अलीम मिर्जा, अभय मानिकपुरी, अभीनेक मेखले, आशुतोष सोनी, कुलदीप रावत, लक्की नरवानी, सागर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।