ApnaCg @अमरपुरी धाम चेटूवा में बनेगा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से सीमेंटीकरण सहित रोड़
विनय सिंह@बेमेतरा – बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की सक्रियता से पवित्र स्थल चेटूवा धाम वि.ख. बेरला में बाहय सड़क/सिमेंटिकरण निर्माण के लिए राज्य सरकार से 01 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।,ज्ञात हो कि विधायक आशीष छाबड़ा का बाबा अमरपुरी धाम में व्यक्तिगत आस्था के चलते विशेष रूप से यहां के विकास पर सतत ध्यान लगा रहता है,और विधायक आशीष छाबड़ा इसे राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना चाह रहे है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश के लोकप्रिय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार जताया है,जिनके सरपरस्ती में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र चहुमुखी विकास संभव हो पा रहा है,