ApnaCg@राजश्री कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आर.एस बागड़िया पर अभी तक ठगी के आधा दर्जन जुर्म दर्ज है अब पुनः इन पर लगे ठगी के अनेक आरोपों की पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है।
रूपचंद राय
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – राजश्री कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आर.एस बागड़िया पर अभी तक ठगी के आधा दर्जन जुर्म दर्ज है अब पुनः इन पर लगे ठगी के अनेक आरोपों की पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है। आर.एस बागड़िया उर्फ रसपाल के खिलाफ आज तक जितने भी जुर्म दर्ज हुए है, समस्त जुर्म की कड़ियाँ जमीन से शुरू होती है और लेनदेन पर जाकर खत्म होती है। आर.एस बागड़िया के खिलाफ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर ठगी संबंधित अनेक मामलों में संबंधित थाने की पुलिस गंभीरता व बारिकी से जाँच कर रही है। आर.एस बागड़िया को जो लोग रकम देते है और जमीन का इकरारनामा करते है, आर,एस बागड़िया उनके खिलाफ पुलिस में सूदखोरी की शिकायत करते है, दोनो पक्ष से प्राप्त शिकायतों के कारण पुलिस को भी रसपाल बागड़िया के खिलाफ मिली शिकायतों का बारिकी से जाँच करना पड़ता है,आर.एस बागड़िया के खिलाफ दर्ज 420 के कई मामलों में पुलिस उलझ कर मामले को सुलझा चुकी है जिनमे से एक मामले के प्रार्थी मनोज केशरवानी ग्रीन गार्डन कालोनी निवासी के खिलाफ 5 जुलाई को रसपाल बागड़िया ने सरगांव थाना में आईपीसी धारा 341, 294, 323, 506,34 के तहत जुर्म दर्ज करवाया है, मनोज केशरवानी को जब खुद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी हुई तो मनोज केशरवानी इसकी शिकायत करने एसपी ऑफिस मुंगेली पहुचे। मनोज केशरवानी के द्वारा आर,एस बागड़िया के ठगी सबंधित समस्त विवरण दस्तावेज़ साक्ष्य के साथ एसपी चंद्रमोहन सिह को सौपा गया,जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिह भी अचंभित हो गए करीब 2 करोड़ रुपए लेनदेन का हिसाब सौपा गया है,आज तक रसपाल बागड़िया के खिलाफ 420 के जितने प्रकरण दर्ज है उसके साक्ष्य सौपे गए है,जिन-जिन लोगो से आर.एस बागड़िया ने रकम लिए है उनके नाम और कुल रकम का ब्यौरा पुलिस अधीक्षक को सौपे गए है,चेक बाउंसिंग के कई दर्जनों केस जो न्यायालय में संबंश है उसका भी ब्यौरा प्रस्तुत किया है।मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए मनोज केशरवानी की शिकायत को संज्ञान में ले लिये है
जिन लोगो ने आर.एस बागड़िया को रकम दिए उन्हें रकम वापस मांगना भी भारी पड़ रहा है
आपने सुना होगा की दूध का जला छाछ को भी फूक फूंककर पीता है तो फिर बिल्डर आर,एस बागड़िया लोगो से खाता में रकम लेकर उन्हें नगद रकम वापस क्यों करते है पाठकों इस तथ्य को इसलिए उल्लेखित किया जा रहा है क्योंकि आर.एस बागड़िया कई लोगों के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों को यह उल्लेखित कर शिकायत पत्र सौपे है कि ब्याज में लिए रकम को नगद देकर वापस कर चुका हूं समझ से परे इस बिल्डर के मामले में यह भी है कि जब यह बिल्डर है तो इसे लोगों से सूद में रकम लेने की क्यो जरूरत पड़ती है और यह बिल्डर इतने मामलों में उलझने के बाद भी बार- बार सूद में रकम क्यों लेते है अब जब लोग स्टाम्प अनुबंध के शर्तो अनुसार जमीन या मकान रसपाल से मांगते है तो नही उन्हें जमीन दी जाती है और नही लिये रकम को वापस की जाती है अंत मे लोग पुलिस के पास जाने मजबूर हो जाते है पैसा मांगने पर सूद में दिए रकम वापस मांगने की शिकायत की जाती है.तो कही मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवा दी जाती है जैसे की मनोज केशरवानी ने अपने शिकायत में कहा है
रसपाल पर लगे ठगी के दर्जनों मामले की कड़ियाँ लगभग एक,ठगी को अंजाम देने से पहले भू स्वामी को झाँसे में लेता है
राजश्री कंट्रक्शन के डायरेक्टर श्री आर.एस बागड़िया जिन पर शहर के विभिन्न थानों में ठगी के आधा दर्जन जुर्म दर्ज है और ठगी संबंधित अनेक मामलों में जाँच जारी है उन्हें प्रतिष्ठित कहना मुनासिब नही होगा क्योंकि शहर के कई प्रतिष्ठित और प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार के सदस्यों को जमीन बिक्री करने का इकरारनामा कर यह ठग चुका है जो न्यायालय में सबंश है अब भला इस अनेक मामलो में ठगी के आरोपी रहे रसपाल बागडिया के ठगी करने के पैतरे से आपको रूबरू करवा देते है अगर कोई जमीन बेच रहा हो तो उससे संपर्क कर अच्छे दाम में बिकवा देने की लालच देकर उसे कुछ रकम देकर अपने झाँसे में ले लेता है फिर ग्राहक से उसी जमीन की भू स्वामित्व से सहमति प्राप्त मालिक बनकर इकरारनामा कर देता है और लोगो से आसानी से रकम हासिल कर लेता है बाद में लोगों को न ही यह जमीन देता और न ही लिये रकम को वापस देता है अपना रकम खो चुके लोग इसके आगे धक्के खाने के बाद कोई न्यायालय तो कोई पुलिस की चौखट को इंसाफ की तलाश में पार करने मजबूर हो जाते है