ApnaCg@ओमकारा स्पोर्ट क्लब के खिलाड़ी साधना श्याम ने कुरास प्रतियोगिता 57 किलोग्राम भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@ अपना छत्तीसगढ़ – रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव नवागॉंव के कुरास खिलाड़ी साधना श्याम ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा कुरास प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्डमेडल जीतकर खेलगाँव का नाम रोशन किया व रास्ट्रीय शालेय कुरास प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुवा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि 10 से 13 अक्टूबर तक बलौदाबाजार में आयोजित किया गया था जिसमे शासकीय हाई स्कूल पोंडी में कक्षा 10 वी में अध्यनरत छात्रा साधना श्याम 17 वर्ष बालिका वर्ग में 57 किलोग्राम में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा कुरास प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग की कुरास टीम में शामिल होकर फाइनल मुकाबले में दुर्ग संभाग की खिलाड़ी को बाई फाल चितकर गोल्ड मेडल जीता साधना श्याम पानी टंकी खेलमैदान खेलगाँव नवागाँव मे सुबह शाम अभ्यास करते है गोल्डमेडल जितने पर शासकीय हाई स्कूल पोंडी प्राचार्य सीमा पांडे, व्यायाम शिक्षिका लता पेन्द्रों खेलगाँव के सिनियर खिलाड़ी गुलाब सिंह श्याम, ईश्वर सिंह श्याम, डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल,परमानंद जायसवाल,गोपाल श्याम, राजेन्द्र कैवर्त, गोविन्दा जायसवाल,अजय श्याम,संजय मरावी, विक्की जायसवाल , किशन सिदार,जगदीश साहू , जितेंद साहू, ज्ञानी कैवर्त आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है