ApnaCg@कुकुसदा मे सहस्त्रबाहु जयंती व विशाल सम्मान समारोह 31 अक्टूबर को
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – मुंगेली डडसेना कलार समाज कुकुसदा मे भगवान सहस्त्रबाहु जी का जयंती कार्यक्रम और सर्व समाज विशाल सम्मान समारोह का आयोजन डडसेना कलार समाज कुकुसदा के युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा, कार्यक्रम के प्रभारी गौकरण और अशोक जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 10:00 बजे से महिलाओं और बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगा जो जयसवाल समाज सामुदायिक भवन से होकर महामाया मंदिर तक जाएगा फिर दोपहर 12:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पं. शिवकुमार पटेल जी का 40 सदस्यों के टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे दोपहर 2:00 बजे से अतिथियों का स्वागत 4:00 बजे से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा