ApnaCg @नगर के साहू समाज ने मनाई भक्तिन राजिम माता जयंती
पथरिया – नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 11 में साहू समाज के लोगो द्वारा राजिम भक्तिन माता की जयंती मनाई गई। नगर एवं आसपास के साहू समाज के बंधु वार्ड 11 के शिव मंदिर के पास एकत्रित हुए । राजिम भक्तिन माता और भक्त माता कर्मा के छायाचित्र में माल्यार्पण करते हुए उनकी आरती की गई। इस अवसर पर साहू समाज के लोगो के द्वारा अपने आराध्य देवी का स्मरण करते हुए उनके बलिदानों और आदर्शों को याद किया गया । वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद दीपक साहू ने राजिम भक्तिन माता को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे समाज के युवाओं एवं वरिष्ठजनों के द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से ही हम अपनी संस्कृति को जीवित रख पाएंगे । वही नगर के वरिष्ठ नागरिक रामभरोस साहू ने राजिम माता के जीवनी में प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान और आदर्शों पर प्रकाश डाला।
युवा साहू संभाग सचिव योगानंद साहू ने सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए समस्त युवाओं को समाजहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा साहू समाज के नगर अध्यक्ष बबला साहू, पार्षद दीपक साहू, रामभरोस साहू, योगानंद साहू, मना साहू,बुधारी साहू, दिलेश्वर साहू, सूरज साहू,मंगल साहू, कुलेश साहू, लेखराम साहू,नितेश साहू,संदीप साहू,महेंद्र साहू,दद्दू साहू, लकी साहू,वाशु साहू, प्रकाश साहू, सांगू साहू,गुप्तेश्वर साहू समेत सामाजिक बंधु एवं वार्डवाशी उपस्थित रहे।