ApnaCg@नवनिर्वाचित युवाओं से सरोना यूथ क्लब वार्ड 70 का हुआ गठन
बुधवार सुबह 300युवाओं के बीच सरोना यूथ क्लब का निर्वाचन हुआ इस क्लब में 14 से 40 साल के युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा के सरोना क्षेत्र में “सरोना यूथ क्लब” के नाम से एक संगठन बनाया गया हैं। इस ग्रुप में सरोना में निवासरत 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को जोड़ा गया। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य सरोना के युवाओं के हित में उनके विकास को लेकर कार्य करना हैं, शासन से सम्बंधित योजनाओं से सभी तरह के लाभ प्राप्त करना और हमारे सरोना में नए शारारिक-बौद्धिक कार्यक्रमों का आयोजन कराना है। अभी तक सरोना के सभी युवाओं का एकजुट या सभी लोगो का एक बैनर के तले नहीं होने के कारण छोटा से छोटा काम भी नहीं हो पाता है, लेकिन अब इस “सरोना यूथ क्लब” के माध्यम से हम सामूहिक रूप से कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत रहेंगे और निश्चित रूप से सफल होंगे। इस यूथ क्लब का लक्ष्य हैं कि हम पूरे सरोना के युवा पीढ़ियों से 1000+ मेंबर को ज्वाइन कराएंगे और सरोना के युवाओं के हित में लगातार कार्य कराएंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट हैं कि “सरोना यूथ क्लब” किसी भी राजनीतिक पार्टी (बीजेपी, कांग्रेस व अन्य) के लिए कार्य नही करेगा।
हर प्रकार से क्लब का उद्देश्य सरोना के युवाओं के लाभ हेतु कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस क्लब में एकता रहेगा तो सभी कार्य को आसानी से किया जा सकेगा।
इन सब नए विचारधारा के 300 लोगो द्वारा चुनाव करा के अध्यक्ष पद के लिए इन्द्र कुमार साहू और उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू ,कोषाध्यक्ष रविकांत सोनकर ,सचिव अरुण यादव को निर्वाचित किया गया इस कार्यक्रम में सरोना के गणमान्य नागरिक ,बड़े बुजुर्ग भी सम्मलित रहे,मुख्य रूप से नरेंद्र सोनकर,देवेंद्र साहू,गौतम गोस्वामी,नीलम सोनकर,भरत यदु,अज्जू ठाकुर, संजीव सोनकर ,हरीश साहू,प्रशांत ठाकुर,कृष्णा साहू,दीपक सोनकर,पवन सोनकर,चिंतामणि ठाकुर,अमित सोनकर,छबि यादव,महेश सोनकर ,जीधन साहू,मनोज देवदास,राजा वर्मा,दुलेश्वर साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संदीप सोनकर,नारद सोनकर,धनेश्वर सोनकर, टोमन साहू,रूपचंद साहू मुकेश सोनकर,संदीप विश्वकर्मा , विष्णु साहू राजेंद्र साहू सुभाष साहू राजकुमार रात्रे बाला साहू गज्जू साहू कैलाश साहू ने किया |