Apna chhattisgarh @सौरभ जाटवर का नीट मेडिकल में एमबीबीएस के लिए चयन
मुंगेली –ग्राम रतियापारा विकासखंड लोरमी से जलेश्वर प्रसाद जाटवर सुपुत्र सौरभ जाटवर का चयन नीट एंट्रेंस एक्जाम में मेडिकल सीट एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। सौरभ शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। पहले प्रयास में ही उसने अपनी मेहनत से यह कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया जिनमें विदित हो कि वो स्व. भागवत प्रसाद के पोते थे उनके इस उपलब्धि पर तमाम जाटवर परिवार जिसमें दिलीप जाटवर, मोहित,अशोक,राजेश जाटवर,एवं पूरे गांव में हर्ष का वातावरण है।