ApnaCg @झूलाघर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँची एसडीएम,टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण
दीपक साहू @पथरिया – गुरुवार के दिन पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल विकाशखण्ड पथरिया में संचालित झूलाघर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँची । ब्लॉक के ग्राम खजरी में प्रशासन द्वारा झूलाघर स्थापित किया गया है। जिसमे ईंट भट्ठों में काम करने वाले श्रमिको के बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है । इसके अंतर्गत बच्चो को आवश्यक पाठ्य सामाग्री के साथ साथ स्लेट और पट्टी उपलब्ध करा कर उन्हें शिक्षित बनाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिला खनिज न्यास मद से संचालित हो रहे इस झूलाघर में पढ़ाई कर रहे बच्चो के लिए शिक्षा के साथ साथ भोजन खेलकूद और पौष्टिक आहारों की भी व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान ग्राम खजरी के झूलाघर में मौजूद बच्चो और सहायिको से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सर्दी खांसी वाले बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए निर्देशित करते हेतु उन्हें आवश्यक दवा देने की बात कही। साथ ही सभी बच्चो का माह में एक बार अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु निर्देश दिया। साथ RBSK टीम और RHO द्वारा ज़ीरो से पांच साल तक के छोटे बच्चो को नियमित टीकाकरण करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। साथ ही ग्राम सरपंच और सचिव को झूलाघर में रोशनी की व्यवस्था के लिए एलईडी अथवा ट्यूबलाइट लगाने एवं पंखा लगवाने के लिये निर्देशित किया।
टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण – अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत ग्राम सावंतपुर और धुमा पहुँच कर वेक्सिनेशन की जानकारी ली। कोरोना वेक्सिनेशन के चलते छोटे बच्चो को लगने वाले नियमित टीकाकरण प्रभावित ना हो इसके लिए प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नियमित और कोरोना टीकाकरण के रोस्टर बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया ।