ApnaCg @सोशल डिस्टेंस का पालन कराने एसडीएम ने बनवाया सुरक्षा घेरा
दीपक साहू @पथरिया – कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में भय व्याप्त है। लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है कि वे अपने घरों में रहें और बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें ।साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक किया जा रहा है । इस बीच पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने हाट बाज़ारो में लगने वाले अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने और बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सुरक्षा घेरा अर्थात चुने से गोल घेरा बनवाया है । विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम सल्फा के हाट बाज़ार में प्रतिदिन भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित होती रहती है और लोग बेतरतीब तरीके से कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ते नज़र आते है। ऐसे में एसडीएम प्रिया गोयल ने हाट बाजार आने वाले व्यापारियों एवं फुटकर विक्रेताओं को थोड़ी दूरी में अपने अपने दुकानों का संचालन करने के निर्देश दिए । वही समान खरीदने पहुँचने वाले लोगो के लिए एक निश्चित दूरी पर चुने से गोल घेरा बनवाया और उन्हें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खरीददारी करने की बात कही।
मास्क नही पहनने वालो पर सख्ती – पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है । जिसके फैलाव से बचने के लिए शासन प्रशासन हर हथकंडे अपना रहा है। लेंकिन फिर भी आम जनमानस में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। ऐसे में मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर एसडीएम प्रिया गोयल ने सख्ती बरतना शुरू किया है। ग्राम सल्फा के हाट बाजार एवं नगर पंचायत सरगांव क्षेत्र के आसपास बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई। लोगो को मास्क लगा कर ही घर से बाहर निकलने और समय समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करने की बात कहते हुए एसडीएम प्रिया गोयल नागरिकों से स्वयं अपील करती दिखी ।