ApnaCg @एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने एसईसीआर के जीएम सुश्री नीनू इटियेरा से मुलाकात की, रेल कॉरिडोर, डिस्पैच और रेक उपलब्धता से संबंधित प्रमुख मामलों पर चर्चा संपन्न।

0

बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ । एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने आज बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री नीनू इटियेरा  से मुलाकात की और रेल कॉरिडोर और कोयला प्रेषण से संबंधित प्रमुख मामलों पर चर्चा की। सीएमडी डॉ. मिश्रा ने एसईसीएल बुढ़ार साइडिंग पर सीटीआर का काम जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया।

उन्होंने साइडिंग तक कोयले के परिवहन और रेलवे द्वारा रेक की उपलब्धता और रेक की आवाजाही को अनुकूलित करने के लिए रेलवे से आवश्यक समर्थन पर भी चर्चा की। बैठक के दौरान एसईसीएल के सीएमडी ने सुश्री इटियेरा को त्वरित  और ईको- फ्रेंडली कोयला प्रेषण के लिए कोयले की हैंडलिंग और पिट-हेड से रेल साइडिंग तक कोयले की आवाजाही को मशीनीकृत करने के लिए फर्स्ट-माइल-कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं के रूप में एसईसीएल द्वारा अपनाई गई आधुनिक प्रेषण तकनीक के बारे में अवगत कराया। जीएम एसईसीआर ने सीएमडी एसईसीएल को आश्वासन दिया कि एसईसीआर रेक उपलब्धता के साथ-साथ रेल डिस्पैच इंफ्रा परियोजनाओं के तेजी से विकास के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करेगा।   

CMD SECL Dr Prem Sagar Mishra meets GM, SECR, discusses key matters related to rail corridors, dispatch and rake availability

CMD SECL Dr Prem Sagar Mishra called on Ms. Neenu Ittyerah, General Manager, South East Central Railway in Bilaspur today and discussed key matters related to rail corridors and coal dispatch.

While discussing rail corridor projects of CERL and CEWRL, CMD Dr. Mishra urged for commencement of CTR work on Burhar siding at the earliest. He also discussed the transportation of coal to sidings and availability of rakes by Railways and support needed from railways for optimizing movement of rakes.  

During the meeting CMD SECL apprised Ms Ittyerah about the modern dispatch technology adopted by SECL in the form of First-Mile-Connectivity (FMC) projects to mechanize coal handling and movement of coal from pitheads to rail sidings for swift and sustainable coal dispatch.

GM SECR assured CMD SECL that SECR would extend all possible support with regards to rake availability as well as swift development of rail dispatch infra projects.   

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!