ApnaCg@शहिद भगत सिंह जंयती 2022 – भगत सिंह की 115वीं जयंती पर आप नेता अनिलेश मिश्रा ने उन्हें किया याद, भारत के लिए उनके विजन को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई
छत्तीसगढ़/बिलासपुर
@अपना छत्तीसगढ़ – आप नेता अनिलेश मिश्रा ने आज शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh Jayanti 2022) को उनकी 115वीं जयंती पर याद किया. उनका जन्म 28 सितंबर, 1907 को ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. उनका केवल एक ही उद्देश्य था, देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त करना. इस अवसर पर, आप नेता अनिलेश मिश्रा ने कहा कि "मैं शहीद भगत सिंह जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका साहस हमें बहुत प्रेरित करता है. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं."
और आप नेता देवेन्द्र कुरे ने कहा कि आज पुरा देश मे शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है जिससे हमारे यूवा साथियों को आगे बढ़ते रहना चाहिए और सभी आम आदमी की सेवा करना हमारा पहला दत्विय होना चाहिए
आप नेता R N Mishra ji ने कहा कि आज हमारे देश को भगत सिंह जी जैसे बहुत सारे यूवा साथी चाहिए जो कि समाज और राजनीति में कम करना चाहिए।
जिसमे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता R N Mishra, आप नेता देवेन्द्र कुरे, आप नेता अनिलेश मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।