ApnaCg@शास. उच्च. माध्यमिक शाला टेमरी में साइकिल वितरण किया – साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजना अनुरूप आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी में निशुल्क स्वरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष एवं शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए।
छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया तथा परीक्षा की तैयारी के लिए अभी से जुट जाने एवं अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कहा गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत टेमरी के सरपंच भरत पठारी, सदस्य सुनील साहू , संस्था के प्राचार्य एस के मिश्रा , व्यख्याता जी डी पाटले, डी के मारखण्डेय, एम चतुर्वेदी, एम जांगड़े, डी प्रजापति, एल पैकरा, आर शर्मा, पी देवांगन, पी साहू, डी घृतलहरे उपस्थित थे।