ApnaCg @चकरी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई शीलू साहू
कबीरधाम@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत चकरी में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल हुई। श्री कार्तिक राम विश्वकर्मा का सुपुत्र दिमेश विश्वकर्मा एवम् विश्वकर्मा परिवार में विवाह कार्यक्रम रखा गया था। वही शीलू साहू द्वारा स्प्रेमभेत देकर आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया। साथ ही नव दांपत्य में बंधने वाले विवाहित जोड़ा को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया।