ApnaCg@श्री शनि देव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुई शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – पुराना बस स्टैंड लोरमी में आयोजित श्री शनिदेव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। शीलू साहू एवम् भक्तगढ़ द्वारा पार्थी शिवलिंग एवम् श्री शनि देव जी का पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु कामना किया।
साथ ही जयकारा लगाया और श्री शनि देव प्राण प्रतिष्ठा की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिए। यह कार्यक्रम ग्रामवासी द्वारा भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सचिन सलूजा , अनिल सलूजा , वार्ड 7 पार्षद राकेश दुबे , सोहन डडसेना , आनंद वैष्णव , देवेंद्र सलूजा , दीपक अग्रवाल , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर , श्रीमती हेमलता खत्री एवम् नगरवासी उपस्थित रहे।।