ApnaCg @चारभाठा में राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन अवसर में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुई – शीलू साहू
मुंगेली – राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के समापन एवं आंगनबाड़ी सुपोषण के सयुंक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य में उपस्थित लोंगो को स्वास्थ्य,शिक्षा व स्वच्छता के सम्बंध में बातें रखी। तथा सुपोषित के संदर्भ में कुपोषित एवं कमजोर बच्चों के माता पिता को बच्चे की नियमित देखरेख व खानपान की सलाह दी। कुपोषित बच्चों को कार्यक्रम में सुपोषण टोकरी के वितरण की गई। सुपोषण टोकरी में फल, गुड़,चना,फल, तिल लड्डू, मूंगफली, मूंग फूटना जैसे पौस्टिक पदार्थ होते है। जो कुपोषण दूर करते है। कार्यक्रम अधिकारी एकानन्द तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास जैसे – स्वच्छता अभियान, शौचालय के लिए प्रेरित, वृक्षारोपण कार्य पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, धुए रहित चूल्हे की जानकारी, योग द्वारा निरोग संबंधी जानकारी, साक्षरता संबंधी कार्य की विशेष जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती उमा तिवारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर,हीराराम साहू सरपंच,पोषण सिंह राजपूत,धर्मेंद्र सिंह,रमेश सिंह,भानू साहू,लक्ष्मी ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर व्याख्याता,आर के वैष्णव,शंकर सिंह राजपूत,डी के घोसले, यशवंत दिवाकर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दुर्गेशनन्दनी राजपूत,चंद्रिका ठाकुर,शैला राजपूत,आशा डाहिरे,रीता विश्वकर्मा, गौरी विश्वकर्मा,सरिता साहू,ललिता,सीमा राजपूत, दल नायक लक्ष्मण रात्रे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।