ApnaCg @GK HUB,S PSC CLASSES में लाइब्रेरी उदघाटन में शामिल हुई शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला मुंगेली के जी के हब्स पी एस सी क्लास का लाइब्रेरी उदघाटन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू हुई सामिल वही नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी साथ ही अन्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्प हार और गुलदस्ते से स्वागत किया गया। इसी दौरान शीलू साहू द्वारा Gk hub,s psc classes को 5 साल पूरे होने की बधाई दी गई। और बच्चों को मार्ग दर्शन किया गया की आगे अपने भविष्य में कुछ बड़ा और अच्छा करे।
Take your dreams seriously and work hard to get them. वही कहा गया की Gk hub बधाई के पात्र है। पिछले पांच वर्षों से फ्री पीएससी की तयारी करा रहे है। और आज लाइब्रेरी का उदघाटन भी कराया गया।