ApnaCg@शीलू साहू बनी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष…सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में दिलाई शपथ..
रायपुर/मुंगेली।@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ ,कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदत्त क्षीर सागर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा साहू समाज के लिए प्रस्तावित भवन का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने शीलू साहू को प्रदेश साहू संघ के महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष के रूप में विस्तार करते हुए मनोनीत किया है.जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर उन्हें सम्मानित मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से साहू समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक बन्धु शामिल हुए। इस दौरान नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथि एवं समाज के लोगो के द्वारा बधाई दी गई है। वही शीलू साहू ने कहा कि संघ के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वे न सिर्फ खरा उतरेगी बल्कि समाज विकास में अपना हर संभव योगदान देगी।