ApnaCg@शीलू साहू बनी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ग्राम चरनीटोला में किया स्वागत
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम चरनीटोला में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू का छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनने के शुभ औसर पर ग्राम चरनीटोला में ग्रामवासियों के द्वारा पूजा की थाली सजाकर हर्षोल्लास से पुष्प हार और गुलाल लगाकर स्वागत किया और गुरु घासीदास बाबा का जयकारा लगाया। वही चरनीटोला ग्रामवासियों द्वारा शुभकामनाए एवम् आशीवाद प्रदान किया। इसी दौरान दुर्गेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरनीटोला, कमलेश्वर जोशी पूर्व सरपंच चरनीटोला, संतुलाल पाटले, सुरेंद्र घृतलहरे, दिनेश घृतलहरे, कैलिस घृतलहरे, देव कुमारी घृतलहरे, शकुन पाटले, चंद्रिका जांगड़े, योगेश साहू, रमेश साहू, पुनाराम घृतलहरे, सतीश घृतलहरे, योगेंद्र जोशी एवम् माता बहने अधिक संख्या में उपस्थित रहे।