ApnaCg@श्री शिवमहापुराण कथा रुद्र महायज्ञ में सामिल हुई शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम रानीगांव में आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सामिल हुई। श्री शिवमहापुराण का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया। कथा व्यास आचार्य राजेश कृष्ण शास्त्री वृन्दावन वाले महाराज जी का बैठकर कथा श्रवण किए। इस अवसर पर ब्रह्मचारी श्री श्री राम शिरोमणि दास , महंत लवकुश दास , राकेश तिवारी जिलाध्यक्ष, मुकुल तिवारी , हितमणि तिवारी , महेश केसरवानी , मनोज केसरवानी , जगदीश सोनी एवम् बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।