ApnaCg @ग्राम पिपरखूंटी में प्रवाहित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल हुई- शीलू साहू
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी विधानसभा के ग्राम पिपरखूँटी में यजमान रुखमणी डॉक्टर संतोष सोनकर के निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के सांयकाल कि आरती में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कथा वाचक पंडित घनश्याम पाण्डेय से आशीर्वाद लिया। अपने उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य ने उपस्थित श्रोताओं को बताये कि सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण धर्म ग्रंथ श्रीमद् भागवत सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है। इस धर्म ग्रंथ की अध्ययन और अनुकरण से मनुष्य जीवन का कल्याण होता है। तथा सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिलता है। जिला पंचायत सदस्य ने कहा की राजनीति से पहले राम एवं कृष्ण नीति की जरुरत है। वास्तव में श्रीमद् भागवत एक ऐसा अद्भुत ग्रंथ है जिसकी अध्ययन अनुकरण से मनुष्य की सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। इस अवसर पर क्षेत्र की जनपद सदस्य दुर्गा हीरा साहू सहित दूरदराज के श्रोता समाज बड़ी संख्या में शामिल हुए। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।