ApnaCg @नवभारत व डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय फ्लड लाइट महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुई शीलू साहू
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर सीएमडी कॉलेज मैदान में नवभारत व डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शीलू साहू एवं रितु शैलेश पांडे, रिचा जयसवाल, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. प्रतिभा मखीजा, श्रद्धा दुबे शामिल हुए। इसी दौरान शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवभारत का यह आयोजन ऐतिहासिक है मातृ दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया है।
यह महिलाओं का सम्मान है महिला घर से बाहर नहीं निकल पाती उन्हें घर के बाहर क्रिकेट ग्राउंड तक लाने का कार्य किया है। वही प्रथम मैच महाराष्ट्र समाज और साहू समाज के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र समाज ने जीत हासिल की शीलू साहू द्वारा उस टीम को शुभकामनाएं दी और साथ ही साहू समाज को आगे और अच्छा प्रयास करने को कहा एवं साहू समाज के महिलाओं का हौसला बढ़ाया।