ApnaCg@शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – लोरमी ग्राम नवागांव घुठेरा, खुर्सी, जुन्नापानी में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई।
सरस्वती माता की तस्वीर का पूजा अर्चना कर जयकारा लगाया गया। ग्राम नवगांव घुठेरा में तिलक लगाकर मीठा खिलाकर पुस्तक एवम् प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
वही ग्राम खुर्सी एवम् जुन्नापानी में स्कूल निरीक्षण कर नवप्रवेश बच्चों को पुष्प हार और तिलक लगाकर एवम् मीठा खिलाकर निर्भय होकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को किताबे एवम् गणवेश वितरण किया। साथ ही जुन्नापानी में वृक्षारोपण किया।
शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो को सिर्फ अंक या नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं पढ़ना चाहिए उनका पढ़ाई ऐसा हो की उनका सर्वांगीण विकास हो सकते वो कही भी रहे जीवन में सफल व्यक्ति बने।