Apna Chhattisgarh @पेट्रोल – डीज़ल की कीमतों में रोजाना हो रही वृद्धि को लेकर शिवसेना ने अकर्मक तेवर अपना लिया हैं
मुंगेली –पेट्रोल – डीज़ल की कीमतों में रोजाना हो रही वृद्धि को लेकर शिवसेना ने अकर्मक तेवर अपना लिया हैं । मंगलवार को जिला इकाई मुंगेली ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सैकड़ो शिवसैनिक पड़ाव चौक में एकत्र हुए और रैली के रूप में प्रदर्शन करते पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । इसके बाद शिवसैनिकों ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका । शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष – ठा. हरिकपूर सिंह ने बताया के पेट्रोल – डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार लगातार वृद्धि कर रही हैं , जबकि कच्चे तेल कीमते नही बढ़ी हैं । सरकार लोगो को राहत देने की बजाय अपना पेट भर रही हैं । केंद्र में बैठी सरकार देश के जनता से गरीबी खत्म करने का वादा कर सत्ता में आई लेकिन उधोगपतियो को लाभ पहुंचाने की नीतियों के चलते देश से गरीबी खत्म नही हो रही । देश मे निरन्तर पेट्रोल – डीजल के दाम आसमान छू रही हैं । डीजल – पेट्रोल में वृद्धि होने के कारण देश मे हर आवश्यक वस्तुओं का दाम बढ़ गया हैं । इससे पूरा देश महंगाई का मार झेल रहा हैं । देश के मध्यम से वर्गीय एवं गरीब परिवार के भूखो मरने की नोबत आ गयी है । प्रदेश उपाध्यक्ष – ठा. हरिकपूर सिंह ने कहा के पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वृद्धि कर जनता को दोहरी मार दे रही हैं । महगाई बढ़ रही हैं । जनता आने वाले चुनावों में ऐसी सत्ता को उखाड़ फेकेगी । शिवसेना ने मांग की है । की तत्काल पेट्रोल व डीजल में लगाये जा रहे टेक्स को सरकारें कम करे । इस दौरान यहां उपस्थित शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष – ठा. हरिकपूर सिंह , जिला अध्यक्ष- सनत पटेल , जिला महासचिव – धनंजय टन्डन , जिला उपाध्यक्ष – ओ.पी.यादव , जिला उपा.स्याम डड़सेना , जिला महासचिव – कमलेश नट , जिला प्रवक्ता – सेवक चंद्राकर , भागवत साहू , जिला सचिव – इंद्र साहू , ब्लाक अध्यक्ष – महेंद्र साहू , संतोष साहू , संतोष दाऊ , दिलीप साहू , खुलेश्वर साहू , रोहित चंद्राकर , इंद्र यादव , महावीर चंद्राकर के साथ व सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे ।