ApnaCg@राशि स्टील प्लांट में कार्यरत मजदूरो-किसानो की समस्याओ का निराकरण करने शिवसेना ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ शिवसेना बिलासपुर जिलाध्यक्ष मुकेश देवांगन व भारतीय कामगार सेना जिलाध्यक्ष राधेश्याम खांडेकर ने समस्याओ का समाधान करने की मांग की
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ शिवसेना बिलासपुर जिले के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर राशि स्टील प्लांट में कार्यरत मजदूरो किसानो की समस्याओ का जल्द जल्द समाधान कराए जाने की मांग किया है|शिवसेना बिलासपुर जिलाध्यक्ष मुकेश देवांगन व भारतीय कामगार सेना जिलाध्यक्ष राधेश्याम खांडेकर ने ज्ञापन में बताया कि राशि स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड में जब से कार्य प्रारंभ हुआ है तब से लेकर आज तक मजदूरों एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है, सभी मजदूरो को जो शासन की नई मजदूरी भुगतान सारिणी आई है उसके हिसाब से सभी मजदूरो का भुगतान किया जाए| किसान आपरेटर, इलेक्ट्रिशन जो कंपनी में कार्यरत है उनका मासिक भुगतान 20 हजार किया जाए, सभी किसानो एवं मजदूरो को दीपावली को बोनस प्रदान किया जाए, कंपनी के द्वारा जो केंटिन का संचालन किया जा रहा है किसानो मजदूरो को उचित सुविधा नहीं मिल पा रहा है जो कि फुल रेत दिया जा रहा है उसे हाफ रेट में दिलाया जाए यह सुविधा 24 घंटे प्रदान किया जाए| राशि स्टील प्लांट के द्वारा वसुंधरा स्टील का जमीन करी किया गया है उन किसानो के बच्चो को कंपनी अपने खर्चे में आईटीआई कराया जाए| कंपनी में कार्यरत किसानो के बच्चो को स्कूल आने जाने के लिए बस सुविधा प्रदान किया जाना चाहिए| जब से राशि स्टील प्लांट प्रारंभ हुआ है तब से ग्राम पंचायत पाराघाट में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गयाहै कंपनी द्वारा पारा घाट नयापारा में जयस्तंभ में छावनी का निर्माण किया जाए एवं तालाब में महिलाओ के नहाने के लिए पचरी का निर्माण किया जाए| कंपनी में मजदुर या कर्मचारियों को किसी भी तरह की चोट या दुर्घटना हो जाने पर ईलाज की सुविधा नहीं है प्लांट में कम से कम 2 चिकित्सक व अन्य स्टाफ 24 घंटे सेवा प्रदान करे, कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार का सेफ्टी का सामान जुटा, हेलमेट नहीं दिया जाता है जिसे तत्काल दिलाया जाए|