ApnaCg@श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई – शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत खैरवार (खुर्द) में आयोजित तीन दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। श्री राम चंद्र जी कि पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद लिया। श्री रामचन्द्र जी का जयकारा लगाया। कथा वाचक सुदर्शन साहू जी का श्रीमुख से बैठकर कथा श्रवण किए। वही शीलू साहू का पुष्प हार से स्वागत किया गया। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि खैरवार की पावन धरा को मैं प्रणाम करती हूं खैरवार में अखंड नवधा रामायण प्रवाहित हो रही है और आज आप लोगों ने मुझे प्रवाहित होने के लिए निमंत्रण दिया उसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करती हू। मैं अपने आपको आभारी मानती हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा होने चाहिये, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो सके। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर , खैरवार खुर्द सरपंच रामशरण खांडे, जुनापानी सरपंच दुर्गेश साहू, केशव यादव, टीकाराम साहू , मनोज साहू , दयाराम साहू , ठाकुर राम साहू , छेदूराम साहू , कार्तिक यादव , कुंजराम यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।।