ApnaCg@श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल हुई, जिला पंचायत सदस्य – शीलू साहू
लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत सेमरसल में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने श्री राम चंद्र जी का पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद ली। श्री रामचन्द्र जी का जयकारा लगाया। वही शीलू साहू का पुष्प हार से स्वागत किया गया। उन्होनें कहा की ऐसे धार्मिक आयोजन हमेशा होने चाहिये, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो सके।