ApnaCg@मानव अधिकार सहायता संघ भारत,,,के ब्लाक डिंडोरी, लोरमी अध्यक्ष बने श्री जायसवाल
देवांशु जायसवाल/खुडिया@अपना छत्तीसगढ़- मानवाधिकार सहायता संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू सिंह के आदेशानुसार ,प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार सहायता संघ डा. रमेश कश्यप द्वारा , राजेश जायसवाल को मानवाधिकार सहायता संघ का ,ब्लाक डिंडोरी (लोरमी),जिला मुंगेली का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप जी द्वारा दी गई है,उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने मानवाधिकार सहायता संघ भारत प्रमुख तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ रमेश कश्
यप का ,हृदय से आभार जताया है।