ApnaCg @पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले सर सहसा मेला
रुपचंद राय
पामगढ़@अपना छत्तीसगढ़- इस वक्त की बड़ी खबर जांजगीर चाँम्पा जिला से निकलकर सामने आ रही हैं । जहां पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ससहा मेला में कुछ बदमाशों द्वारा शंकर टूरिंग टॉकीज में तोड़ फोड़ किया गया।
हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ी फिल्म “राखी के पिरीत ” के निर्देशक ने बताया कि ग्राम पंचायत ससहा के मेला में कुछ बदमाशों द्वारा तोड़ फोड़ किया गया हैं। जिसमें एक दर्जन से अधिक कुर्सियां और पोस्टर को भी फाड़ा गया हैं ,वहीं इस घटना के बाद फिल्म निर्देशक जी पी साण्डे ने पामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दिया हैं