ApnaCg @”शाला प्रबंधन समिति” की दक्षता प्रशिक्षण संपन्न।
गजेंद्र जायसवाल @कोरबा – कोरबा जिले के विकासखण्ड-पोड़ीउपरोड़ा बीआरसी भवन में संचालित हो रहे “शाला प्रबंधन समिति की दक्षता प्रशिक्षण” दिनांक 07/03/2022 से 10/03/2022 तक संपन्न हुई।
उक्त चार दिवसीय SMC प्रशिक्षण की शुरुवात आदरणीय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जोगी सर एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक महंत सर और एस आर जी/बी आर जी मास्टर ट्रेनर्स संतोष कुमार जगत, लखन सिंह तिलगाम एवं अजय कुमार जायसवाल की सहयोग से प्रशिक्षण की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।
प्रशिक्षण की शुरुआत में आदरणीय बीईओ जोगी सर ने सभी प्रधान पाठकों को अपने शाला की गतिविधियों को सक्रिय रहकर दायित्वों का निर्वहन एवं पालन करने हेतु सुझाव दिए। इसके पश्चात बीआरसी महंत सर द्वारा संयमित व सजग होकर प्रशिक्षण लेने हेतु मार्गदर्शन दिए गए।
तत्पश्चात् मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जायसवाल सर द्वारा लीडरशिप (नेतृत्वकर्ता) विषय पर विस्तार से समझाया गया।बालिका शिक्षा पर जोर देने व शाला प्रबंधन समिति का गठन व पुनर्गठन की प्रक्रिया, कार्यकाल व सदस्यों की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार जगत सर द्वारा शाला प्रवेश, शाला त्यागी व छात्र ठहराव की समस्या,भिन्न , मिश्रित भिन्न व दशमलव को विस्तार से समझाया गया।
उसके तत्पश्चात् तिलगाम सर द्वारा नेतृत्व कर्ता के प्रकार व शाला अनुदानों व विभिन्न मदों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।समस्त प्रधान पाठक को एस एम सी सदस्यों,समुदायों व पालकों के साथ मिलकर व समन्वय बनाकर विद्यालय विकास करने हेतु चर्चा-परिचर्चा किया गया।अपने विद्यालय भवन की जांच स्वयं करने को कहा गया और विद्यालय की कमियाँ को कैसे पूरा करनी हेतु जानकारी दिया गया।
08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आदरणीय बीईओ जोगी सर,एबीओ सुश्री खैरवार मैडम एवं बी आर सी महंत सर उपस्थिति में समस्त नारीशक्तियों की सम्मान करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा अपना-अपना विचार व्यक्त किये गए।
इसतरह 4 दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण का समापन बीआरसी महंत की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ हुई।