ApnaCg @श्रीमति रिंकी संजीत बनर्जी समाज सेविका ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की दी शुभकामनाएं
मुंगेली@ अपना छत्तीसगढ़ – रंगों के पर्व होली के अवसर पर श्रीमति रिंकी संजीत बनर्जी समाज सेविका ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बनर्जी ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, यह लोगों के जीवन में उल्लास के रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रंगों के इस पर्व को लोग आपस में मिल-जुल कर मनाएं।