ApnaCg@निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के पुत्र एवं चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद जी का छत्तीसगढ़ प्रथम प्रवास पर उन्हें छत्तीसगढ़ी जै जोहार के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति गौरी गौरा उत्सव पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई इससे अभिभूत होकर इंजीनियर निषाद जी ने भी छत्तीसगढ़ की जनता व पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को गौरा -गौरी की आत्मीय शुभकामना देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ की इस पावन धरा में आकर धन्य हुए हैं। वे निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी छत्तीसगढ़ )के तत्वाधान में आयोजित मछुआ आरक्षण संकल्प रैली एवं कार्यकर्ता सम्मेलन शामिल होने छत्तीसगढ़ आए हुए थे उनके साथ उत्तर प्रदेश के औतरेलिया विधानसभा क्षेत्र के प्रशांत सिंह भी आए थे। छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के द्वारा में माता बिलासा की पावन धरा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से मछुआ आरक्षण संकल्प रैली जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखराम तक भव्य निकाली गई। तत्पश्चात ग्राम लखराम में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया।
मछुआ आरक्षण संकल्प आरक्षण रैली लगभग 12:00 बजे बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन से प्रारंभ होकर महामाया चौक , बैमा- नागोई , पौंसरा , परसदा होते हुए जिले का बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लखराम पहुंची जहां प्रदेश भर से आए मछुआ जनमानस एवं निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का भव्य आत्मीय स्वागत किया गया। बिलासा की पावन धरा से प्रारंभ हुए रैली के दौरान भी अतिथियों का गांव-गांव, जगह-जगह मछुआ जनसमुदाय द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मछुआ आरक्षण संकल्प रैली के पश्चात ग्राम लखराम में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक इंजीनियर सरवन निषाद ने कहा कि
इस अवसर छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार विशाल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के माधव कैवर्त्, राष्ट्रीय निषाद एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश युवा अध्यक्ष तीरथ निषाद, कबीरधाम अध्यक्ष भानु प्रताप निषाद बिलासपुर जिला अध्यक्ष राम सागर निषाद महामंत्री भागीरथी निषाद मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष धनेश कैवर्त्य,हरप्रशाद् केवंट अध्यक्ष जाली लगरा, जयपाल विनायक् सुंदर निशाद कोषाध्यक्ष केवट,, कुंज मति निषाद डॉक्टर मेघनाथ निषाद कोटा विधानसभा प्रभारी, एडवोकेट लक्ष्मी वर्मा डॉ रामकृष्ण परसदा कृष्णा निषाद लक्ष्मी निषाद सरपंच डकनिया संतोष निषाद सरपंच गोन्दरिया सूरज निषाद प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंन्द्रि, घनश्याम रामकुमार निशाद लखराम,कु. बेबी निषाद रामप्रशाद धिवर, जनपद सद्स्य श्रीमती पार्वती धिवर फूलेशर धिवर पूर्णिमा धिवर ईश्वरी धिवर चंद्रकुमार धिवर अरुण कुमार निशाद, केवट निषाद शिवरीनारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य सहित निषाद पार्टी और मछुआ समाज के पदाधिकारी व जनमानस काफी संख्या में उपस्थित थे।