ApnaCg@नवरात्र मातृ शक्ति की आराधना का महापर्व में लेखनी सोनू चंद्राकर सामिल हुई
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो मे सामिल हुई कोतरी बोडंतरा कला फुलवारी मंसना तिलकपुर रहगी गुरुवाईडरी लालपुर कला सहसपुर तेलियापुरान बिचारपुर कोदवा मंहत नवलपुर लालपुर कला बिजराकापा कलां डिडोल घानाघाट सुकली खरमोरा तेली मोहतरा सारधा गोडखाम्ही आछीडोगरी नवरंगपुर बिजराकछार खुड़िया फुलझर चदली बंधवा सहित लगभग 80 से 85 गावो में आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल हुई और पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि नवरात्र मृत शक्ति का अराधनाका महापर्व है नवरात्रि पर जगह जगह हर गांव में मां दुर्गा का श्थापना कर पुरे 9 दिनों तक विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना की जाती है भक्ति धारा के साथ नवरात्रि पर्व मनाया जाता है इससे हमारे प्रदेश नहीं पूरे देश में नवरात्रि पर उत्सव जैसा वातावरण निर्मित होता है जहां उत्सव होता है वहां उसका और विकास होता है इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए, लेखनी चंद्राकर ने कहा नवरात्रि पर्व की महत्ता दिनो दिन बढ़ती जा रही हैं उन्होंने हर गांव में आजा समिति को सहयोग राशि प्रदान कर आने वाले समय में इस तरह के आयोजन संभव भागीदारी निभाने की बात कही
यह जानकारी हीरालाल जायसवाल ने दी