ApnaCg @पढ़ाई के साथ खेल जरूरी, खेल से अपना कैरियर बना सकते हैं – बृजमोहन अग्रवाल

0

लोरमी क्रिकेट चैंपियनशीप का हुआ समापन, विजेता टीम भोपाल को दिये गये दो लाख प्रथम पुरस्कार

जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – नगर के ऐतिहासिक हाईस्कूल मैदान में स्व रणजीत सिंह सलुजा के समृति में आयोजित लोरमी क्रिकेट चैंपियनशीप का समापन हुआ समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल रहे ।अध्यक्षता विधायक धर्मजीत सिंह ने की। समारोह को संबोधित करते हुये श्री अग्रवाल ने कहा कि इतने छोटे शहर में इतनी बड़ी भीड़ पहली बार देख रहा हूं । इसके लिये आप सब बधाई के पात्र है। उन्होने कहा गांव गांव में खेल का मैदान सुरक्षित होगा तभी खेल आगे बढ़ पायेगा ।उन्होने कहा गांव गांव में भी खिलाड़ियो को सुविधा मिले ऐसी कोशिश होते रहना चाहिये। श्री अग्रवाल ने कहा खेल में भी अब कैरियर है इसलिये अपने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल खेलना भी सीखाना चाहिये। खेल मैदान अनुशासन की जगह है यहां बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिये बच्चो को खेल मैदान में उतारना जरूरी है। उन्होने कहा मेरे कार्यकाल में ईडन गार्डन के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मैदान रायपुर में बना यह मेरे लिये बड़ा ही सौभाग्य है। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि खेल भावना लोरमी के लोगो में है। खेल का सम्मान लोरमी की जनता करना जानती है ।यही हमारे लिये सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होने कहा आप सबके सहयोग से यह हाईस्कूल मैदान बड़े से बड़े कार्यक्रम का साक्षी बनेगा ऐसा मुझे विश्वास है। मंच से उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में बजट मांगो पर चर्चा होगी हाईस्कूल ग्रांउंड के सौदर्यीकरण के लिये 50 लाख और वार्ड 14 में 75 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिलेगी। उन्होने कहा बहुत ही जरूरी सड़क जैसे मंगलम रोड और आसपास के पांच गांवों में सड़क की स्वीकृति बजट में मिली है। हम सब मिलकर हर समस्या का हल करेंगे। समारोह को बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, समाजसेवी असगर अली जिला पंचायत सदस्य शीलू स्वपनिल साहू जनपद उपाध्यक्ष खूशबू आदित्य वैष्णव, नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला बे संबोधित की । इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह नगर सेठ पवन अग्रवाल, जेसीसीजे प्रदेश महासचिव राकेश छाबड़ा, वार्ड पार्षद किरण राकेश दुबे गुरमीत सलूजा अविश यादव, रवि शर्मा, विश्वास दुबे, सीमांत दास, धर्मेन्द्र गिरी,जतिन सलूजा, कंवल सलूजा, भूपेंद्र ठाकुर, यतीन्द्र खत्री, सोनू सापरिया सहित आदि उपस्थित रहे।

भोपाल की टीम ने भिलाई को हराया –
स्पर्धा का फाइनल मुकाबला एचएम एकता शारिक इलेवन भोपाल और बालाजी भिलाई के बीच खेला गया टास जीतकर भोपाल की टीम ने गंेदबाजी का फैसला किया। भिलाई की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 77 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी। भोपाल की टीम ने महज 5 ओवर में मैच जीत लिया। विजेता भोपाल की टीम को दो लाख रूपये और उपविजेता भिलाई की टीम को एक लाख रूपये अतिथियो के कर कमलों से प्रदान किया गया। मैन आफ सीरीज भिलाई के कौशल कुमार को 31 हजार और मैन आफ मैच अजीम लाला को 31 सौ रूपये पुरस्कृत किया गया। मैच समापन होने के पश्चात आकर्षक आतिशबाजी की गयी पूरे आयोजन को सफल बनाने सचिन सलूजा, साजिद खान, अंकित दुबे, दीपक कश्यप, भूपेंद्र वैष्णव, अंशुमन दुबे, अवधराज त्रिपाठी, अभिषेक कश्यप, रामेश्वर पुरी, विराज शुक्ला सहित क्रिकेट प्रेमी सक्रिय रहे।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!