ApnaCg @धोबी समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव 19 दिसंबर रविंद्र मंच कालीबाड़ी रायपुर में। कोर कमेटी की बैठक में अनेक चुनाव नियमावली पर मुहर
मुंगेली –छत्तीसगढ़ धोबी समाज एकता मंच एक समाज एक प्रदेश अध्यक्ष निर्माण को लेकर कोर कमेटी की बैठक राजा तालाब रायपुर में संपन्न हुई।
एकता मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सामाजिक भाइयों के अथक प्रयास सहयोग से पूरी लोक तांत्रिक विधि से चुनाव कराने जा रहे हैं जिसमें राज ,परीक्षेत्र, जिला एवं संभाग के पदाधिकारी पांच- पांच सदस्य वोटिंग पद्धति से भाग लेंगे, सभी का मतपत्र बनना है और आधार कार्ड दिखाने पर ही अपना मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ की इतिहास में वह होने वाला है जो आज तक कभी धोबी समाज में नहीं हुआ अभी तक सिर्फ मनोनीत करके ही पदाधिकारी बनते आए हैं अब इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होगा। पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्य अनिल रजक ने कहा कि प्रांतीय पदाधिकारियों के 3 पद प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का मतदान द्वारा चुनाव होगा व 14 से 16 दिसंबर तक नामांकन आवेदन कर सकते हैं एवं नाम वापसी 17 दिसंबर शाम 4:00 बजे तक होगा तत्पश्चात प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। मतदान राजधानी के रविंद्र मंच कालीबाड़ी रायपुर में 19 दिसंबर 2021 रविवार को समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है व मतगणना शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगी,पांच मतदान केंद्र की व्यवस्था रहेगी प्रत्येक संभाग से 5 चुनाव प्रभारी रहेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी कवर्धा निवासी प्रेम प्रकाश बलभद्र गुरुजी को बनाया गया है। महासचिव जितेंद्र निर्मलकर जी ने कहा कि प्रत्याशियों के योग्यता के लिए नियमावली बनाया गया है कोर कमेटी में अनेक चुनाव नियमावली पर मुहर लगी,उस नियमावली के अंतर्गत ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं व नाम की छटनी होगी। बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम रजक ने कहा कि बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें चुनाव, स्थान, फंड व्यवस्था, मत पत्र का प्रारूप चुनाव पर्यवेक्षक एवं चुनाव प्रभारी, समय इत्यादि महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बहुत ही निर्णायक निर्णय लिया गया। संभागीय चुनाव पर्यवेक्षक दुर्ग से जितेंद्र निर्मलकर अनिल रजक बेमेतरा, प्रेम प्रकाश बलभद्र कबीरधाम, बिलासपुर से पुरुषोत्तम रजक, जनाराम कर्ष कोरबा, ध्रुव बरेठ जांजगीर, रायपुर से अशोक निर्मलकर, महेश निर्मलकर, नरेंद्र चौधरी, सरगुजा से राकेश रजक, नितिन कर्ष,बस्तर से सूरज रजक एवं सभी संभाग में चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। इस अवसर पर एकता मंच के कोषाध्यक्ष भागीरथी निर्मलकर, मुंगेली जिला अध्यक्ष दिलीप रजक, दिनेश निर्मलकर, कृष्ण कुमार निर्मलकर, नरेंद्र निर्मलकर,जितेन्द्र निर्मलकर ,राजेंद्र निर्मलकर, शिव कुमार निर्मलकर, राम कुमार निर्मलकर ,संजय बरेठ, टीकाराम निर्मलकर,नारायण निर्मलकर ,नेमचंद निर्मलकर, श्रीराम रजक, कमलेश रजक, प्रकाश निर्मलकर, हरि निर्मलकर, वीरेंद्र निर्मलकर ललित बुंदेल ,सहसराम, दिनेश निर्मलकर, संतोषी निर्मलकर, निर्मला रजक, चित्रलेखा निर्मलकर, झड़ीराम कनौजे, मिलाप राम घासीराम कर्ष, जुगल किशोर, पोषण रजक सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।