ApnaCg @ राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता 25 से शुरू, तैयारी शुरू
मुंगेली – छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ द्वारा प्रथम मुंगेली ट्राफी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन 25 से 27 दिसंबर तक मुंगेली में किया जा रहा है। इस स्पर्धा में 57600 का नकद इनाम एवं ट्राफी पुरस्कार के रूप में रखा गया है। प्रतियोगिता में विजेता को 15000 रुपए व ट्राफी तथा उप विजेता को 10 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2021-22 के लिए पंजीयन होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में पंजीयन कराने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो खिलाड़ी अपने यहां के जिला शतरंज संघ से संपर्क कर समाधान कर सकते है। खिलाड़ियों के लिए रूकने की व्यवस्था आयोजक मंडल द्वारा निःशुल्क किया गया है। प्रतियोगिता स्वीस लीग पद्धति से अंतर्राष्टीय नियमानुसार 9 चक्रों में संपन्न होगी। सभी खिलाड़ियों को 30-30 मिनट का समय प्रत्येक चाल में 30 सेकण्ड इंक्रीमेंट के साथ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूटे ने बताया कि उक्त विधि में आयोजित स्पर्धा में अलग से जूनियर कैटेगरी ओपन व गर्ल्स अंडर 20 चैंपियनशीप भी आयोजित की जाएगी। जिसके माध्यम से प्रदेश की टीम का गठन किया जाना है। उक्त चैंपियनशीप के चयनित खिलाड़ी 9 जनवरी से 15 जनवरी तक आईजीआई स्टेडियम दिल्ली में आयोजित एमपीएल नेशनल जूनियर चैंपियनशीप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला संघ के द्वारा संपन्न कराना है।
मुंगेली जिला संघ के चेयनमेन विजय कुमार वर्मा, अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, नरेंद्र श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, विनोद गोयल, सचिव ओमप्रकाश बंदे, सह सचिव पुन्नीलाल, प्रदीप जैन, पुनदास व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारा जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील जायसवाल आदि तैयारियों में जुटे हुए है। अन्य पुरस्कार : पुरस्कारों में तीसरा 5 हजार रुपए, हजार, पांचवा 2 हजार, छठवां से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ीयों को 1-1 हजार, व ग्यारहवां से 20वां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ायों को 500-500 रुपए दिए जाएंगे।