ApnaCg @प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राजाराम बनर्जी ने बाबा जी की 18 दिसंबर जयंती के अवसर पर सभी देशवासियो और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किया
पामगढ़ –सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं इंडियन सतनामी समाज ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक सन्त शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।
अध्यक्ष ने कहा है कि बाबा गुरु घासीदास जी केवल समाज सुधारक ही नहीं थे,वे सच्चे देशभक्त भी थे,सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के पक्षधर थे। समाज में व्याप्त असमानता और कुप्रथाओं का समाधान अपने उदात्त विचारों, उपदेशों व वाणियों के द्वारा सहज रूप से कर दिखाया। उन्होने समाज को सन्देश देते हुए कहा कि मनखे मनखे एक बरोबर
उनकी वजह से जन मानस के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक व सांस्कृतिक जीवन में एक अभूतपूर्व क्रान्ति आईं।बाबा जी की जीवन दर्शन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है।मानवता विहीन समाज को मानवता की ओर, असत्य से सत्य की ओर,हिंसा से अहिंसा की ओर, अशांति से शांति की ओर तथा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। संत गुरु घासीदास यथार्थवादी एवं आदर्शवादी संत थे।उन्होंने समाज में अपने उपदेशों को यथार्थ रूप में प्रस्तुत किया।
गुरु घासीदास जी के सम्पूर्ण कार्य,उपदेश व मानवमूल्यों को समाहित किये हुए उनकी वाणियाँ आज भी प्रासंगिक है।जिसे हर मानव को आत्मसात करने की आवश्यकता है। यह जानकारी कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष,यूथ सूरज भारती ने दी।