ApnaCg @राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान 30 मार्च को
मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षामंत्री ने प्रौढ़ शिक्षार्थियों से की परीक्षा में शामिल होने की अपील सात हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा 50 हजार परीक्षार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य
रायपुर @अपना छत्तीसगढ़ – पढ़ना-लिखना अभियान अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आकलन के लिए राज्यव्यापी महापरीक्षा अभियान 30 मार्च को आयोजित की गई है। इस परीक्षा में 50 हजार से अधिक शिक्षार्थियों को शामिल किया जाने का लक्ष्य है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रौढ़ शिक्षार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आव्हान किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और एससीईआरटी के संचालक राजेश सिंह राणा ने जिले के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी को समुचित निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के 28 जिलों के 75 विकासखण्ड और 53 नगरीय निकायों में महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया गया है। प्रदेश में सात हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्र प्रभारियों एवं पर्यवेक्षकों तथा विभिन्न प्रकार के प्रभारियों के लिए 23 मार्च को राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया है।