ApnaCg@संघर्षशील प्रेरक संघ करेगा 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – संघर्षशील प्रेरक संघ मुंगेली के रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी के आह्वान पर 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव साक्षरता प्रेरक संघ द्वारा किया जायेगा। उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने से पहले लिखित वादा साथ में 43 विधायकों के अनुशंसा के बाद भी बेरोजगार प्रेरकों को रोजगार नही मिला है। रोजगार के लिए अब इंतजार की सब्र टुट गई है, इसलिए छत्तीसगढ़ के 16802 साक्षरता प्रेरक 10 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जी का निवास घेराव कर चुनावी घोषणा पत्र व लिखित वादा व 43 विधायक के अनुशंसा को ध्यानाकर्षण कराते हुए बेरोजगार प्रेरक को नियमित रोजगार के लिए चुनाव के पूर्व वादा को याद दिलाया जायेगा।