ApnaCg@छात्र युवा मंच मुंगेली,स्कूलों में चला रहा है रक्तदान व सामान्य ज्ञान जागरूकता अभियान
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – छात्र युवा मंच मुंगेली के द्वारा चलाया जा रहा है रक्तदान व सामान्य ज्ञान जागरूकता अभियान के तहत आज सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झझपुरी कला लोरमी,जिला मुंगेली में
रक्तदान जागरूकता अभियान परीक्षा सम्पन्न हुआ l विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों का सहयोग से परीक्षा का आयोजन किया गया इस परीक्षा में 165 विद्यार्थियों ने बड़चड़ कर भाग लिया,संगठन लगातार सामाजिक एवम छात्र हित में कार्य करता चला आ रहा है इसी कड़ी में आज रक्त जागरुकता सामान्य ज्ञान प्रतियोगित पेपर रखा गया, छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में छात्र युवा मंच के द्वारा रक्तदान व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि संगठन विभिन प्रकार की कार्यक्रम चला रहा है जिसमे,वृक्ष रोपड़ ,ट्रैफिक नियम,रक्तदान,जैसे कार्य किया जा रहा है ,जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने कहा हमारी कोशिश होता है की हम समाज और राष्ट्र हित में कार्य कर अपना भी योगदान दे और प्रेरित करे l तो वही रामसिंह जायसवाल प्रदेश सचिव, का कहना है की मानव जिस समाज में जन्म लिया है उस समाज के उद्धार के लिए उन्हें मानविक समाज कार्यों में लगे रहे और लोगो मे शिक्षा का प्रसार प्रचार करे साथ ही नैतिक भाव भी बनाए रखे।,हेमंत यादव,सुमन कुमार शेषणारायण शिव साहू प्रदेश महामंत्री, अवधेश जायसवाल, अमरनाथ साहू,शिवशंकर जयसवाल,धर्मेंद्र,परमेश्वर ,मुकेश, मिंटू, लगातार सक्रिय होकर संगठन के कार्यों के साथ समाज हित छात्र हित स्वच्छता,कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे है l