ApnaCg @चोरी की मुआवजा राशि मिलने पर छात्रों ने एनएसयूआई का जताया आभार
विनय सिंह@बेमेतरा – नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ जिला बेमेतरा बीते पूर्व कुछ माह पहले महाविद्यालय नवागढ़ की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल एक साइकिल महाविद्यालय के पार्किंग से अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली थी जिसके लिए छात्रों के द्वारा लगातार संघर्ष किया सीसीटीवी कैमरे और मुआवजा राशि देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों के द्वारा जिसके कारण महाविद्यालय नवागढ़ के पार्किंग मे सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई और दोनों छात्रों को मुआवजा राशि देने के लिए तैयार हुई थी जो आज दोनों को मुआवजा राशि प्राप्त हुआ दीपक कुमार बी एस सी प्रथम मोनू यादव बी ए प्रथम वर्ष जिसके लिए आज एनएसयूआई के पूरी टीम का आभार व्यक्त किया पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया इस अवसर पर महाविद्यालय नवागढ़ मीडिया प्रभारी व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे अजित चतुर्वेदी सिखा गेडाम सुरेंद्र कोसले अनिल घृतलहरे विजय चतुर्वेदी सुनील उमेश्वरी आदि लोग शामिल रहे परमेश्वर पात्रे ने बताया की दोनो गरीब परिवार के छात्र हैं मुआवजा मिलने से आर्थिक सहयोग मिलेगा ।