ApnaCg @नारी शक्ति के सम्मान में किया गया एक सदभावना वूमेन मैच का आयोजन महिला सहायक फेडरेशन के टीम को सनराइज मुंगेली ने हराया
महिला वर्ग में मुंगली ने लोरमी को हराया सदभावना मैच में
दूसरे मैच में मनियारी इलेवन लोरमी ने मुक्तिधाम मुंगेली टीम को हराया
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – हाईस्कूल के मैदान में आयोजित आमंत्रण कप हमर आयोजन समिति के द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में बालिकाओं को आगे बढ़ाने और खेलो के प्रति प्रेरित करने नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से गर्ल्स क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया लोरमी में आयोजित नेशनल लेवल के रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सदभवना मैच के तौर पर सनराइज क्रिकेट एकेडमी मुंगेली की गर्ल्स टीम और लोरमी शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं की टीम के बीच शानदार मैच का आयोजन हुआ जिसे देखने हजारों की संख्या में महिलाएं स्कूली छात्राएं हाई स्कूल मैदान पहुंचे थे।शानदार मुकाबले में मुंगेली की बालिका टीम ने शानदार जीत दर्ज किये। दूसरा मैच मनियारी इलेवन लोरमी व मुक्तिधाम मुंगली के बीच खेला गया जिसमें मनियारी इलेवन ने रोमाचक जीत दर्ज किया। वही एसपी डी आर आँचला, बीइओ डी एस राजपूत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर बैस, टीआई नरेंद्र बहादुर सिंह एसआई राजकुमार साहू ने भी मैच का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने ईनाम भी दिए।
7 साल की कल्पना यादव जो कि सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी जो इस प्रतियोगिता में खेली वही कोच जलेश यादव के सभी खिलाड़ियों की सभी दर्शकों ने जमकर सराहना की साथ ही इस बेहतरीन मुकाबले के आयोजनकर्ताओं की भी सबने प्रशंसा की. एसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आने वाले समय में लोरमी से भी बालिकाएं राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगी
सहायक शिक्षक फेडरेशन टीम लोरमी के तरफ से पुष्पा कुलमित्र, वरिशा मंडावी, पुष्पलता द्विवेदी, मंजू, मंजू उराव, चन्दना तिवारी, अनीता ध्रुव, प्रेमलता मरकाम, प्रेमा कुसराम, साधना, स्मिता गौतम, छाया रजक ,साधना पोर्ते, मन्जुला उपध्याय कोच कृष्णकांत द्विवेदी टीम में रहे।
मुंगेली सनराइज एकेडमी के देवकी यादव, शुरुचि चंद्रकार, धनेश्वरी धिर्रे, ज्योति यादव, राखी यादव, राधिका यादव, अंकिता मिर्रे, ममता यादव, राधिका यादव टू, कल्पना यादव, आरती यादव, आशीष काटले कोच जलेश यादव टीम में रहे।
मैच के दौरान किरण बैस, चम्पा साहू, शांति साहू, दीपिका साहू, शकुन दुबे, मधु पाण्डेय, किरण पाण्डेय, विनीता कश्यप, श्वेता उपाध्याय, सतीश राजपूत विनोद कुर्रे, अभिजीत तिवारी, निलेश दूबे, विमलेश विमल, प्रकाश ध्रुव, संतोष राजपुत, डॉ चौहान, डॉ अजय पाठक, पंचराम अग्रवाल, मनोज शर्मा, प्रशान्त शर्मा, शैलेन्द्र सलुजा, आनंद वैष्णव, अनिल सलुजा, श्रवण गुप्ता सोहन डड़सेना, धनेन्द्र राजपूत, नरेश दुबे, नरेंद्र राठौर, राजेश्वर लुंनिया, पोकल सिंह बलवन कैवर्त, राजकुमार ध्रुव, सुनील शर्मा, आयोजन समिति के देवी जायसवाल, समीर पाठक, भागवत साहू, सलमान अली, थानुराम बघेल, जितेन्द्र पाठक, शशांक वैष्णव, मनोज शर्मा, अमन सलुजा, मुजिब खान, अनीष शर्मा, आकाश सलुजा, आशिष शर्मा, अमन त्रिपाठी, यश कश्यप, राजा त्रिपाठी, तुषार अग्रवाल, लक्ष्मी साहू, सौरभ यादव,वीरू यादव, ज्ञानी ध्रुव, अमरदीप कश्यप, मोनु जासयवाल, नागेश गुप्ता, मोनु यादव, लक्की जायसवाल, आदर्श दुबे, शदाब खान,अमन सलुजा, शुभम सलुजा, सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।