ApnaCg@रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी शिवानंद जी महाराज
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम बेलगहना के महात्मा श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज जी प्राचीन देवभूमि शिवबाबा आश्रम देवसागर ग्राम बानाबेल में अपने भक्तों के साथ पधार कर आशुतोष भगवान शिव स्वयंभू मूर्ति की रुद्राभिषेक 12 पार्थिव शिवलिंग तथा श्री सतगुरु चरण पादुका पूजन आचार्य पंडित अरुण तिवारी जी द्वारा वेद मंत्रों के साथ संपन्न कराया गया ।तत्पश्चात स्वामी जी मां नर्मदा आश्रम ग्राम बरर पर पधारे जहां पतित पावनी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल है ,वहां भगवान शिव जी की पूज्य स्वामी जी ने भरत कूप का जल से अपने भक्तों सहित आचार्य पंडित अरुण महाराज जी द्वारा विधि विधान से अभिषेक किये ।जब भगवान राम चंद्र जी वनवास काल से वापस हुवे थे तब देवताओ द्वारा संग्रहित भरत कूप का जल से राज्योभिषेक किया गया था ,जो कि चित्रकूट मे स्थित है। तथा मां नर्मदा आश्रम में स्वामी जी के पूज्य हाथों से पारिजात और अन्य पौधों का वृक्षारोपण कर संपन्न किया गया।
स्वामी जी ने अपने भक्तों को शुभ संदेश देते हुए कहा कि पार्थिव शिवलिंग का पूजा भगवान श्री रामचंद्र जी वनवास काल में महाप्रतापी रावण से विजय प्राप्त करने के लिए किए थे। एवं अर्जुन ने भी महाभारत संग्राम में दुर्योधन से विजय प्राप्त करने के लिए पार्थिव पूजा किये था। शिव भक्ति से ओतप्रोत श्रावण मास का लाभ अवश्य लेना चाहिए ,बेलपत्र में सुख समृद्धि समायी हुई है ।हर हर महादेव जिसके कंठ से निकलेगा उसकी रक्षा भगवान शिव स्वयं करेंगे इस प्रकार पार्थिव शिवलिंग की पूजा की महिमा है, परम श्रद्धेय स्वामी जी की प्रेरणादायक शिव भक्ति में लीन क्षेत्रीय भक्त अपने भाग्य का सराहना किये। जिसमें आसपास के अंचल सहित पंचराम यादव गजराज सिंह, ,विजय कोल (सरपंच ), लखन पैकरा, आचार्य अरुण तिवारी ,रामू साहू, रविशंकर दुबे, चंद्रभान नायक संतोष,राजेश गुप्ता, बालमुकुंद पाण्डेय,दादु सिंह, मनहरण ,अमृत लाल नायक सहित लोरमी रतनपुर ,बेलगहना ,बिलासपुर बानाबेल ,आमामु़डा़,केंदा ,सहित श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।