ApnaCg@बुद्ध पूर्णिमा पर केरहा बाबा आश्रम पहुंचे स्वामी शिवानंद जी
मनमोहन सिंह राजपूत@खैरा(अपना छत्तीसगढ़) – मध्यप्रदेश के अनूपपुर के समीप केरहा बाबा आश्रम जहां श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के स्वामी श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी का आगमन हुआ :
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर यहां सत्संग दर्शन मेला का आयोजन किया गया | जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए | स्वामी जी के 33 आश्रमों में से यह आश्रम अनूपपुर जिले में स्थित है | यहां मां नर्मदा जी का उद्गम एवं प्राचीन कुंड है | इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोग ,व्याधि आदि से छुटकारा मिलता है| स्वामी जी के आगमन पर भक्तों के द्वारा ढोल-मंजीरा, रामधुन के साथ स्वामी जी का मंत्रोच्चार के साथ स्वागत सत्कार कर महाआरती भक्तों के द्वारा किया गया | रात्रि विश्राम के बाद स्वामी जी अपने भक्तों के साथ बकुलमुनि आश्रम मलगा पहुंचे वहां स्वामी जी आश्रम का निरीक्षण कर अपने सभी भक्तों के साथ आश्रम में प्रसाद ग्रहण किए । साथ ही मरवाही के निकट समुद्र लाई आश्रम में स्वामी शिवानंद महाराज जी के आगमन पर भी आत्मर्यता स्वागत किया गया । बताया गया कि यहां एक विशाल प्राकृतिक कुंड है, जिसके संबंध में कहा जाता है कि पांडव काल में भीम ने इस कुंड का निर्माण किया था । जिसका सुरंग माता महामाया नगरी रतनपुर के दुलहरा तालाब से है। इस कुंड का दृश्य भयावह है। जिसकी गहराई का पता आज तक किसी ने नहीं लगा पाया। स्वामी सदानंद महाराज जी के कृपा पात्र श्री शिवानंद महाराज जी ने अपने सभी आश्रम में जाकर परंपरानुसार धर्म ध्वजा को निरंतर फहराते हुए जन कल्याणकारी कार्यों को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके साथ सेवा समिति के 300 से अधिक सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । केरहा बाबा आश्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे ।आश्रम प्रमुख रूप से आश्रम परिवार के सदस्यों में गजराज सिंह पैकरा ,जगदीश सोनी ,कुमार राजपूत ,जलेश्वर कौशिक ,रामपद सजीवन यादव ,अशोक यादव ,लाला राम यादव ,विजय कोल, द्वारिका कंवर बाला यादव, लालू, संतोष ,हरीश कुलमित्र ,राज परिहार,धनीराम प्रजापति ,रवि पुरी , जगदीशपैकरा मदन भाई , सहित अनुकपुर ,पेंड्रा ,मरवाही, लोरमी कोरबा ,बस्ती बगरा , कारीआम, सागर ,कुरवार, आदि अंचलों से श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।