ApnaCg@सर्वर यादव समाज जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
रूपचंद राय@बिलासपुर(अपना छत्तीसगढ़) – सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह लाल बहादुर शास्त्री साला मैदान स्थित पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह बिलासपुर में आयोजित किया गया था शपथ ग्रहण समारोह में सर्व यादव समाज के जिला इकाई नगर इकाई युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा शपथ ग्रहण दिलाया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण राधा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित की गई सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह समाज के वरिष्ठो द्वारा भेंट की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव ने किया और कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का गणना कर सूची बनाना है जिसमें राजनीतिक सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में दूसरे समाज को सफलता प्राप्त मिलने एवं समाज के बच्चों को अच्छा सीख देना आगे बढ़ने की बात कही गई।
कार्यक्रम के अतिथि सांसद अरुण साहू बिलासपुर ने भी कहा कि सभी धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष पदाधिकारियों के नेतृत्व में यादव समाज एक अलग स्थान रखता था समाज को जब किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ेगी तो निश्चित रूप से सभी को आगे रहना हम सभी का दायित्व बनता है पूर्व सांसद राजनंदगांव मधुसूदन यादव ने कुछ कड़ी कहा कि समाज की व्यवस्था के लिए कार्य करें सरकार की किसी भी योजना से समाज का व्यक्ति वर्जित नहीं होने की बात कही गई पर प्रमुख वक्त चंद्र पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि सबसे कठिन काम है समाज को संगठित करना हमें पूर्ण रूप से समाज में रहकर एकजुट होकर शांत भाव से रहने की बात कही और कह कर शपथ ग्रहण दिला कर यादव समाज को आगे बढ़ाने की बात कही गई वशिष्ठ रूप में अतिथि संरक्षक के रूप पर सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ बुधराम यादव सर्व यादव समाज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रमेश यदु सदस्यता में अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने में सफल बनाएं वहीं पर सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पार्षद विष्णु यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद धनवती यादव ने नवनियुक्त समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज को विकास की आवश्यकता है इसी लक्ष्य के साथ हमें काम करना है कार्यक्रम में उपस्थित में प्रवक्ता संतोष यादव आभार जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव डीसी यादव अरुण कुमार यादव परमेश्वर यादव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता यादव गीता यादव ममता यादव जिला उपाध्यक्ष सीमा यादव विनीता यादव दुर्गा यादव प्रीति यादव या यादव अंजू यादव संगीता यादव प्रदेश संगठन मंत्री संदीप यादव जिला सहकारिता सभापति बिलासपुर किरण यादव जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर यादव शिवचरण यादव मस्तूरी अध्यक्ष मन्नू यादव लक्ष्मी यादव रामकुमार यादव रामायण यादव एवं यादव समाज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा